न्यूजलाइन नेटवर्क, बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर : बिल्हा विकासखंड के ग्राम पंचायत बसिया के सरपंच और उप सरपंच बर्खास्त। शासकीय भूमि पर कब्जा कर पक्का मकान और डेयरी फॉर्म चला रहे थे।
ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई।अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बिलासपुर के कोर्ट ने आज जारी किया बर्खास्तगी आदेश।सरपंच पद पर थीं श्रीमती उषा यादव और उप सरपंच थे बलदाऊ यादव।