राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक सम्पन्न

प्रदेश शिक्षा सचिव सुरेश चौहान, जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

दीपांकुर चौहान न्यूज़ लाइन नेटवर्क केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी की बैठक बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के सभागार में प्रदेश शिक्षा सचिव सुरेश चौहान, जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव और जिलाध्यक्ष महेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं उपशाखा अध्यक्ष नवल किशोर जांगिड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान आगामी जनवरी माह में प्रस्तावित कर्तव्य बोध पखवाड़े के दौरान 17 जनवरी 2024 को उपशाखा क्षेत्र में अप्रेल से दिसम्बर 2023 तक के नवनियुक्त शिक्षक एवं कम्यूटर अनुदेशकों का सम्मान समारोह आयोजित करने निर्णय लिया गया। इस हेतु उपशाखा क्षेत्र के सभी पीईईओ पर संकुल प्रभारी नियुक्त किए गए।

बैठक के पश्चात शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे एमएसीपी प्रकरण और अधिशेष कार्मिकों का वेतन नियमित उसी विद्यालय से आहरित हो इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा गोविन्द नारायण शर्मा को भी ज्ञापन दिया गया।

इस दौरान राजेन्द्र सुजेडिया, मदन मोहन परेवा, गोपाल लाल रेगर, रामबाबू स्वर्णकार, ईद मोहम्मद, संजय वैष्णव, जितेन्द्र सिंह राठौड़, मोजेन्द्र सिंह, हीरालाल मीणा, कैलाश चन्द जैन, भागचन्द लक्षकार, प्रदीप जैन, बृजकिशोर वैष्णव, रामेश्वर चौधरी, रामनिवास कुमावत, प्रहलाद कुमावत सहित अन्य शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!