दीपांकुर चौहान, न्यूज़लाइन नेटवर्क, केकड़ी -यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी में दिनांक 19/12/2023 को होमियोपैथी को समर्पित संस्था उषा द्वारा एक्सपीरियंस शेयरिंग एक्टिविटी – ईशा के तीसरे अधिवेशन के तहत अंतिम सत्र मे साइंटिफिक सेशन आयोजित किया गया | अधिवेशन में डॉ राजेश कुमार मीणा, सह- आचार्य होम्योपैथिक फार्मेसी विभाग, डॉ आस्था माथुर, सहायक आचार्य, द्वारा एनीमिया का प्रेग्नेंट एवं लैक्टेटिंग मदर पर प्रभाव एवं रोकधाम हेतु प्रस्ताव रखा गया | सत्र के दौरान मुख्य अतिथि एवं चेयरपर्सन के रूप में प्रदीप बोरड़ ने अपना योगदान देते हुए, इस प्रकार के वैज्ञानिक कार्यो की सराहना की | सत्र में वैज्ञानिक विशषेज्ञ के रूप में डॉ. दुर्गेश रॉय, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी, जिला केकड़ी, द्वारा प्रस्ताव में एनीमिया किट द्वारा सर्वे पर प्रकाश डाला गया | डॉ संजय शर्मा प्रखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, केकड़ी, ने इस योजना को आगे बढ़ने हेतु विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की | डॉ अमित खंडेलवाल ने प्रस्ताव को पूर्ण सहयोग देने की बात की | कार्यक्रम के अगले चरण मे मुख्या अतिथि ने बटन दबाकर डॉ राजेश कुमार मीणा, द्वारा संकल्पित होम वीर वेबसाइट प्रथम झलक का उद्धघाटन किया गया | वेबसाइट क्लीनिकल प्रैक्टिशनर द्वारा अपने अनुभवो को अन्य तक पहुंचने का माध्यम है जो छात्र छात्रों के लिए लाभदायक है | सत्र में डॉ भारत शर्मा, सहायक आचार्य, डॉ गौरव गुप्ता, सहायक आचार्य, डॉ हिमानी, एवं डॉ मीनाक्षी का विशेष सहयोग रहा | कार्यक्रम के अंत में डॉ पुनीत आर शाह प्राचार्य यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी द्वारा सभी को स्मृति चिह्न भेट किये गए एवं सभी को धन्यवाद् ज्ञापित किया गया |