मण्डल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के पहले दिन सोनभद्र के छात्रों का रहा दबदबा।

न्यूज़लाईन नेटवर्क डिप्टी ब्यूरो

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश – भदोही में चल रही विंध्याचल मंडल के बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चों की चल रही मंडलीय खेल प्रतियोगिता में सोनभद्र के छात्र – छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।बालक वर्ग के 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय औराही के छात्रा वि गिरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में विकास खण्ड घोरावल के कंपोजिट विद्यालय ढोलो की छात्रा प्रीति ने दूसरा स्थान काबिज किया। वहीं 400 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में प्राथमिक विद्यालय दुरावल खुर्द की ज्योति ने भी दूसरा स्थान काबिज किया। खेल प्रतियोगिता के शुरुआती खेलों में सोनभद्र के बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए आगे की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामना दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!