संवाददाता – शक्तिनगर
शक्तिनगर/सोनभद्र। 11 दिसंबर 2024 – एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) खड़िया क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों का बकाया भुगतान न होने से श्रमिकों में असंतोष बढ़ रहा है। जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव छोटू सिंह ने महाप्रबंधक कार्मिक, शिवेंद्र सिंह को पत्र लिखकर खड़िया परियोजना में कार्यरत श्रमिकों का वर्ष 2023-24 का बकाया वेतन भुगतान न होने पर कड़ी आपत्ति जताई है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि श्री प्रेम सागर भारती एवं एस.ए. यादव जैसे श्रमिक पूरे वर्ष खड़िया परियोजना में कार्यरत रहे हैं, लेकिन उनका बकाया भुगतान आज तक नहीं किया गया है। सचिव ने यह सवाल उठाया है कि क्या मुख्य नियोक्ता का यह कर्तव्य नहीं बनता कि वह अपने अधीन कार्यरत श्रमिकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करे?छोटू सिंह ने आरोप लगाया है कि एनसीएल प्रबंधन और उसके अधीनस्थ ठेका कंपनियां श्रमिकों का शोषण कर रही हैं, जिससे उनके घर-परिवार की आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि खड़िया क्षेत्र का प्रबंधन जानबूझकर श्रमिकों को आंदोलन के लिए मजबूर कर रहा है। पत्र की प्रतिलिपि एनसीएल सिंगरौली के निदेशक कार्मिक, महाप्रबंधक खड़िया क्षेत्र, सहायक श्रमायुक्त प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), एवं जनता मजदूर संघ के महा मंत्री (झरिया धनबाद, झारखंड) को भी भेजी गई है। जनता मजदूर संघ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि खड़िया क्षेत्र प्रबंधन जल्द से जल्द श्रमिकों का बकाया भुगतान करे, अन्यथा आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होना पड़ेगा।एनसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, जिससे श्रमिकों के बीच आक्रोश और बढ़ गया है। स्थिति गंभीर होती दिख रही है, और यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो खड़िया क्षेत्र में बड़े आंदोलन की संभावना बन सकती है।