छत्तीसगढ़ हाईकर्स पहुंचे मनाली, कर रहे प्राकृतिक अध्ययन -डॉ. सोमनाथ

न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो

रायपुर : भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ का हाईक मनाली में किया जा रहा जो राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव जी के आदेशानुसार राज्य सचिव कैलाश सोनी व राज्य संगठन आयुक्त (एसओसी) स्काउट विजय यादव के मार्गदर्शन एवं हाईक प्रभारी शांतनु कुर्रे के नेतृत्व में यह संचालित हो रही है। जिसमें सभी जिलों के सक्रिय स्काउटर गाइडर शामिल होकर विभिन्न स्थलों का बारीकी से अवलोकन कर रहे हैं।
बता दें कि विद्यालयीन स्काउट गाइड के लिए वर्ष में अनेक एडवेंचर गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिनको विद्यालय में स्काउटर गाइडर के द्वारा स्काउटिंग गतिविधियां सिखाई जाती है।

स्काउट गाइड को पूर्ण रूप से मार्गदर्शन देने व आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के द्वारा राज्य के स्काउटर गाइडर का हाईक कार्यक्रम का आयोजन कराया जाता है इसी तारतम्य में इस वर्ष मनाली हाईक का आयोजन किया गया है जहां हाईकर्स मनाली पहुँचकर कैम्प ऑनर देवराज व एडवेंचर मार्गदर्शक सूरज के द्वारा हाईकर्स को सबसे पहले मनाली कुलदेवी माता हिडिम्बा का दर्शन कराया जहां उनकी प्राचीन विशेषताओं की जानकारी दी साथ ही घटोचक, वशिष्ट मुनि मंदिर दर्शन, गर्म पानी स्त्रोत व्यास कुंड का अवलोकन कराया गया। आगे हाईकर्स ने मनाली मॉल रोड में विभिन्न प्राकृतिक व भौतिक वस्तुओं के बारे में जाना।

हाईक के द्वितीय दिवस में राज्य सचिव कैलाश सोनी ने हाईकर्स को बर्फीली जगह शिशुवली, अटल टनल, रोहतांग ले गए जहां वहां के न्यूनतम तापमान पर बर्फ जमने की स्थितियों के बारे में बताया गया जिससे स्काउटर गाइडर शैक्षिक रूप से और समृद्ध हुए साथ ही अपने अंदर साहस पैदा करने सैकड़ों फ़ीट ऊपर जीपलाईन, पैराग्लाइडिंग व 10 किलोमीटर रिवर राफ्टिंग जैसे साहसिक गतिविधियों को करा हाईक का अनुभव कराया गया। भारत स्काउट गाइड मीडिया प्रभारी मीना भारद्वाज व कृष्ण कुमार ध्रुव ने जानकारी दी कि हाइकिंग के माध्यम से राज्य भर के स्काउटर गाइडर विभिन्न गतिविधियों के बारीकियों को स्थल में करके सीख रहे हैं।

हाईकर्स कर रहे प्राकृतिक अध्ययन -डॉ. सोमनाथ

         भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने बताया कि हाईक का उद्देश्य है प्राकृतिक स्थलों की जानकारी प्राप्त कर छात्रों को परोसना। आगे श्री यादव ने बताया स्काउटर गाइडर हाईक में नियमों का पालन करते हुए संध्या समय में शिविर ज्वाल के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों करते हैं जिससे उनके अंदर सांस्कृतिक गुणों का विकास होता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सचिव कैलाश सोनी, एसओसी स्काउट विजय यादव, विशिष्ट अतिथि एसओसी गाइड जरमिना एक्का अध्यक्षता हाईक प्रभारी शांतनु कुर्रे ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!