न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। निफा व उम्मीद फाउडेंशन दुद्धी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र में आयोजित किया गया । इस रक्तदान शिविर में शिक्षकों/प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग करने वालो की संख्या कुल 27 थी जिसमें 23 लोगो द्वारा रक्त दान किया गया है।
इस कार्यकम के दौरान निफा द्वारा रक्तदान का प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा सी०एच०सी०, दुद्धी के द्वारा टी-शर्ट भी वितरण किया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधानाचार्य, रविन्द्र पटेल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी सोनभद्र के अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर रक्त केन्द्र प्रभारी डा० कुमार वरूणानिधि, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार तिवारी उम्मीद फाउडेशन के संस्थापक अफसार रजा एवं मीरजापुर मण्डल के लैब टैक्नीशियन अमित कुमार पटेल, प्रवेश कुमार, मनीष कुमार राम कुमार गुप्ता (पी०आर०ओ०) के अलावा संस्था के कार्यदेशक संजय कुमार श्रीवास्तव, अनुदेशक विनोद कुमार यादव एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। रक्तदान करने वाले शिक्षको/प्रशिक्षार्थियों का नाम निम्नवत है- प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल विनोद कुमार यादव अनुदेशक, मनोज कुमार सैनी अनुदेशक विनय कुमार स०भ०, अभिजीत कुमार शर्मा क०आ०, संजय यादव, रविदास, सुरेन्द्र कुमार, अगंद लाल, सलमान, अमित कुमार, शुभम कुशवाहा, सुरज, रितेश, अंकित, श्यामानन्द, रितिक, जीवनदास, आकाश सोनी, रंजन कुमार, आकाश यादव, कु० अशुल, जिज्ञासु सहित अन्य लोग सम्मलित थें।