न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की खड़िया परियोजना द्वारा कोल इंडिया के 50 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “हम होंगे कामयाब” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऑफिसर्स क्लब, खड़िया में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर श्री पंडित विजय शंकर मेहता द्वारा व्यख्यान दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य एनसीएल कोल योद्धाओं के मनोबल को बढ़ाना एवं चुनौतियों का सामना करने हेतु अभिप्रेरित करना है। साथ ही कर्मियों को तनाव प्रबंधन के गुर सिखाते हुए उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहयोग करना है। गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा समय समय पर कर्मियों को मनोबल बढाने हेतु ऐसे अभिप्रेरणा आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।