न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। मंगलवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ब्लॉक–बी परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम महदेईया में जरुरतमंदों को नि:शुल्क कंबल का वितरण किया। ब्लॉक–बी परियोजना द्वारा यह कार्य बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस दौरान कुल 250 लोग लाभान्वित हुए। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक (ब्लॉक–बी) के. डी. जैन, परियोजना अधिकारी, एस. के. कुंडू, परियोजना के विभिन्न विभागों से विभागाध्यक्ष, नोडल अधिकारी (सीएसआर) व अन्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल ब्लॉक–बी परियोजना ने पूर्व में भी विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क कंबल वितरण किया है।एनसीएल की सभी परियोजनाएं एवं इकाइयां सर्दी के मौसम को देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय परिक्षेत्र में जरुरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करती रही हैं।