न्यूजलाइन नेटवर्क – जिला संवाददाता
घोरावल/सोनभद्र। घोरावल क्षेत्र विकासखंड कर्मा के अंतर्गत बिसहार ग्राम पंचायत में जिला पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग निर्माण में घटिया कार्य कराने का मामला आया प्रकाश में 10/1भक्सी सीमेंट यूक्त मसाला बनाकर पत्थर से इंटरलॉकिंग के दोनों तरफ जोड़ाई धड़ल्ले से की जा रही है यही नहीं और पत्थर जोडाई करते समय निचले सतह पर मिट्टी पर ही रखकर जोड़ाई की जा रहा है। सरकारी धन को किस प्रकार से बंदर बाट ठेकेदार समेत जिम्मेदार अधिकारी द्वारा किया जा रहा है वही ठेकेदार धीरज सिंह कार्य देखने वाले अविनाश सिंह से बात करने पर पता चला कि आप कौन होते हैं हमारे कार्यों का लेखा-जोखा लेने वाले हम कैसा भी कार्य कराऐ चाहे पूरा लूटपाट कर ले हमारे अधिकारी आएंगे तो हम मैनेज कर लेंगे और जो भी कार्य हो रहा है सब मानक युक्त हो रहा है सही कराया जा रहा है कहां गई डबल इंजन की सरकार और कहां मौन पड़े हुए हैं।