म्योरपुर संवाददाता- (अहमद रजा )
सोनभद्र -: म्योरपुर ब्लॉक के कस्बा स्थित खेल मैदान में युवा कल्याण और प्रादेशिक दल विभाग के आयोजन में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन का कार्यक्रम सफल हुआ जूनियर बालक वर्ग 100 मी० में बिड़ला विद्या मंदिर के जुनैद हुसैन प्रथम स्थान पर रहे,सोनकुँवर सिनियर 400 मी० बालिका वर्ग में प्रथम कैमूर आदिवासी इ० का० म्योरपुर व द्वितीय राजकुमारी तथा जूनियर बालिका वर्ग में 400 मी० में कविता प्रथम व आरती द्वितीय स्थान पर रही जिसमें गोला प्रक्षेप जूनियर बालिका में राधा व बालक वर्ग में नितीश प्रथम रहे, बालिका सब जूनियर वर्ग में बिड़ला विद्या मंदिर इ० का० की छात्राऐ माँ महा मैत्रायिनी सर्वेश्वरी को हराकर प्रथम स्थान रही, सब जूनियर बालक वर्ग में बभनडीहा विजेता व रिहन्द नगर उपविजेता रहा वही सिनियर वर्ग बालक में शक्ति नगर विजेता व बीजपुर उपविजेता रहा तथा सिनियर बालिका वर्ग में ककरी की टीम प्रथम तथा कैमूर आदिवासी इ०का० म्योरपुर उपविजेता रही जूनियर बालक वर्ग में लम्बी कूद में राकेश यादव व बालिका वर्ग में सुष्मिता सिंह प्रथम रही तथा सिनियर बालक वर्ग 1500 में तारा सिंह बभनडीहा प्रथम स्थान पर रहे समापन के अवसर पर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी विश्वजीत कुमार व एडीओ कोआपरेटिव संतेश राय द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन किया गया इस सभी प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में अजय अग्रहरी व विजयी लाल , जितेंद्र कुमार रहे उनके सहयोग में सुबलाल तथा पीआरडी जवान गुलाब, आशीष मौजूद रहे इस दौरान अंकित शर्मा, शकुन्तला देवी,मंजू, कृष्ण गोपाल यादव, धर्मेन्द्र सिंह, गणेश जायसवाल इत्यादि मौजूद रहे सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास दुबे ने आभार व्यक्त किया व खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की कार्यक्रम का सकुशल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने किया।