बक्सर : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) बिहार महिला प्रदेश अध्यक्ष व भावी विधायक सलोनी देवी जी ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों की मांगों के लिए एकबार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पत्र लिखा, उन्होंने कहा कि (1). बिहार में वृद्धजनों, विधवा तथा दिव्यंगों को मिल रहे चार सौ रुपये प्रतिमाह पेंशन को बढ़ाकर सात हजार रुपया किया जाए(2) राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में जमीन उपलब्ध कराकर वृद्धाश्रम का निर्माण कराया जाए।(3) राज्य के सदर अस्पतालों में बन्द पड़े दिन के दो से चार बजे तक वरिष्ठ नागरिकों का निःशुल्क विशेष ओपीडी सेवा को पहले की तरह चालू कराया जाए।(4) सिटीजन एक्ट 56/2007 का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तरीय समिति का गठन कराया जाए।(5) राज्य के जिन थानों में सीनियर सिटीजन सेल का गठन नहीं हुआ है वहा सेल का गठन कराया जाए। वरिष्ठ नागरिकों की मांगों सरकार पूरा नहीं करेंगी तो हमारी पार्टी बिहार के प्रत्येक प्रखंड पर एक दिवसीय भूख हड़ताल करेगी।