सुशासन के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान

जिला पंचायत सीईओ ने शाल व श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

न्यूजलाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली :
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय के समीप रामगढ़ में स्थित आनंद आश्रम में वरिष्ठ नागरिक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को शाल व श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।


जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे घर के नींव होते हैं, बुजुर्गों का आशीर्वाद बहुत भाग्य से मिलता है, इसलिए सभी को अपने से बड़ों और वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिक, जो अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हों, उनके लिए भरण पोषण अधिनियम लागू किया गया है। इस अधिनियम का उद्देश्य माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक जो अपनी आय या संपत्ति से अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हों, वे अपने बच्चों या कानूनी उत्तराधिकारियों से भरण-पोषण ले सकते हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ए.पी. गौतम ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं व भरण पोषण अधिनियम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में वरिष्ठजन नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!