कांग्रेस ने प्रदेश भर में फूंका अमित शाह का पुतला : संसद में बाबा साहब अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी के लिये शाह माफी मांगें – कांग्रेस

न्यूजलाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर :
भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के बारे में संसद में की गई टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध जताया तथा अमित शाह से मांग किया गया कि वे बाबा साहब से माफी मांगे।

शीतकालीन सत्र के दौरान अमित शाह ने संसद में अपने संबोधन में कहा अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। उनका यह बयान बाबा साहब अंबेडकर का माखौल उड़ाने जैसा था। जब अमित शाह बाबा साहब अंबेडकर के बारे में बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा आप लोग 100 बार अंबेडकर का नाम लेते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!