एनसीएल ब्लॉक–बी परियोजना ने सीएसआर के तहत बांटे नि:शुल्क कंबल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। गुरुवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ब्लॉक–बी परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम मुहेर में जरुरतमंदों को नि:शुल्क कंबल का वितरण किया। ब्लॉक–बी परियोजना द्वारा यह कार्य बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस दौरान लगभग 200 लोगों को कंबल बांटे गए। कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान स्टाफ ऑफिसर (माईनिंग), जितेंद्र कुमार, कल्याणी महिला समिति अध्यक्षा, सुनीता जैन, नोडल अधिकारी (सीएसआर) व अन्य उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल ब्लॉक–बी परियोजना ने हाल ही में ग्राम महदेईया में नि:शुल्क कंबल वितरण किया है।एनसीएल की सभी परियोजनाएं एवं इकाइयां सर्दी के मौसम को देखते हुए बड़ी संख्या में स्थानीय परिक्षेत्र में जरुरतमंदों को ठंड से राहत प्रदान करने हेतु ऐसे अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करती रही हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!