सिंगरौली: जिले के चितरंगी जनपद अंतर्गत नल जल पाइप लाइन ठेकेदार की तानाशाही, सड़क की कर रहे खुदाई।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता-आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। जिले के चितरंगी जनपद अंतर्गत नल जल पाइप लाइन ठेकेदार की तानाशाही सड़क की कर रहे खुदाई,बता दे कि चितरंगी के ग्राम अमलीहवा में नल जल परियोजना के तहत ठेकेदारों द्वारा सड़क से सटा कर नाली खोदी जा रही है, और कई स्थानों पर सड़क को भी काट दिया जा रहा है। सवाल उठता है—क्या ठेकेदारों को सड़क काटने का अधिकार है या ये केवल मनमानी कर रहे हैं?”

जगह-जगह खुदाई के बाद सड़क की हालत बिगड़ रही है और यातायात में भारी समस्या उत्पन्न हो रही है। इस खुदाई के कारण न केवल रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं बल्कि सड़क की मरम्मत की स्थिति भी दयनीय हो रही है।” “इस कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में असंतोष है। उनका कहना है कि नल जल परियोजना के ठेकेदारों को सड़क से सटा कर खुदाई करने का अधिकार नहीं है, और यह पूरी सड़क को नुकसान पहुंचा रहा है।

नल जल परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का कार्य जरूरी है, लेकिन ठेकेदारों को यह कार्य निर्धारित मानकों और नियमों के अनुसार करना चाहिए जब तक प्रशासन ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी नहीं रखेगा तब तक ऐसी समस्याएं बनी रहेंगी। हम उम्मीद करते हैं कि जिम्मेदार।अधिकारियों के द्वारा इस मामले को संज्ञान में लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!