आयोजित हुआ कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी का शैक्षिक भ्रमण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जनपद के विकासखण्ड घोरावल के कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम को ग्रामप्रधान रामकेवल मौर्य व एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर, गति प्रदान की।शासन की मंशा से राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत विभिन्न ब्लाकों में एक्सपोजर विजिट आयोजित किये जा रहे हैं। उसी के तर्ज पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रस्ताव पर शिक्षकों ने आपस में समन्वय बनाकर साठ बच्चों का एक दल शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना किया। शैक्षिक भ्रमण का दल इको प्वाइंट सोनभद्र, वीर लोरिक पत्थर, फासिल्स पार्क सलखन, वैष्णो देवी मन्दिर डाला, से होते अबाडी मिनी गोवा पहुंचा, जहाँ बच्चों ने प्रकृति की वादियों में पिकनिक मनाया और आनन्दित हुये। पुनः शैक्षणिक दल वहां से राम मन्दिर कनौडिया, रेणुकेश्वर मन्दिर रेनूकूट व राधा कृष्ण मन्दिर मूर्धवा का अवलोकन किया।

टूर के संयोजक एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया ग्रामीण परिवेश के इन बच्चों को ले आकर हम सभी विद्यालय परिवार गौरवान्वित हैं, बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान दिख रही, वह हमलोगों के लिए पुरस्कार है। बच्चों ने भ्रमण से विभिन्न लोगों का रहन सहन, खाशपान, जैव विविधता और आधुनिक शहरीकरण को नजदीक से देखा। शैक्षिक भ्रमण में प्रतिमा सिंह, कंचन, सुनीता, अजीत मौर्य, प्रवीण कुमार ने सहयोग दिया और पूरे भ्रमण बच्चों के साथ रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!