सोनभद्र: स्वामी श्रद्धांनंद बलिदान दिवस।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। डी. ए. वी. सी. से. पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में महान राष्ट्रप्रेमी हिन्दूवादी व देशभक्त नेता स्वामी श्रद्धांनंद का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित करके स्वामी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया गया तत्पश्चात् वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के उपरांत बच्चों को स्वामी के सिद्धांतों व जीवन मूल्यों तथा समाज व राष्ट्र के प्रति उनके योगदान के बारे में अवगत कराया गया।

विद्यालय के अध्यापक ओम प्रकाश शुक्ल ने स्वामी प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय सहित अनेक शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की और हिन्दू समाज व भारत को संगठित करने तथा 1920 के दशक में शुद्धि आन्दोलन चलाने में महती भूमिका अदा की। उन्होने अछूतोद्धार के लिये भी महान कार्य किया। स्वामी श्रद्धानन्द का विचार था कि अज्ञान, स्वार्थ व प्रलोभन के कारण धर्मांतरण कर बिछुड़े स्वजनों की शुद्धि करना देश को मजबूत करने के लिए परम आवश्यक है। इसीलिए, स्वामी ने भारतीय हिन्दू शुद्धि सभा की स्थापना कर दो लाख से अधिक मलकानों को शुद्ध किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!