न्यूज़ लाईन नेटवर्क- संवाददाता कोन कोन/सोनभद्र। विकास खंड कोन अंतर्गत ग्राम पंचायत मिटिहिनिया के ग्राम प्रधान अजय कुमार कुशवाहा द्वारा कंबल, स्वेटर, साड़ी पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिले, वह इस कार्य के लिए ग्रामीणों ने सराहना भी की।
ग्राम प्रधान मिटिहिनिया के ग्राम प्रधान अजय कुमार कुशवाहा ने आज बुद्धवार को ठंढी को देखते हुए ग्राम सभा के विवाह मंडप स्थित प्रांगण में उपस्थित सभी ग्रामीणों को भोजन कराते हुए गरीब, बुर्जुग, विक्लाक, विधवा एल असहाय, मुशहर लोगो को निःशुल्क 300कम्बल, 100 साड़ी-100 टोपी, 100 स्वेटर मां महारानी समिति के सम्मानित सदस्य भगवानदास, डॉ. धीरेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार, मदन प्रसाद, ददन भारती, अच्छे लाल, रामबदन कुशवाहा, लल्लन भारती, आनन्द कुमार कुशवाहा, उमाशंकर कुशवाहा, श्याम सुन्दर कुशवाहा, व अनिल कुमार रोजगार सेवक खरौंधी उपस्थित में वितरित किया गया। जिसका संचालन ग्रामीण भगवान दास कुशवाहा ने किया।
वही ग्रामीणों में तरह- तरह के चर्चे का बाजार गर्म रहा, ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी पहल किसी ने नही किया, एआज हम सभी को ग्राम प्रधान पर नाज है।