नदी किनारे अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप।

न्यूजलाईन नेटवर्क- संवाददाता- कोन

कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ में बुधवार को पाण्डू नदी के किनारे एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल में जुटि। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अकल गुप्ता (58) पुत्र रामशरण निवासी पीपरखाड़ टोला सीधवादामर थाना कोन पांच दिन पहले ही अपने पत्नी के साथ दवा कराने दुद्धी गया था। जिसके क्रम में दवा कराकर वापस जब कचनरवा बस स्टैंड उतरा तो अकल गुप्ता अपने पत्नी से विछड़ गया था। पत्नी खोजते-खोजते अपने घर चली गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अकल गुप्ता अर्धविक्षिप्त था वह किसी कारण दुसरे तरफ़ चला गया।जब अकल गुप्ता घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। जिसका शव बुधवार को पीपरखाड़ पाण्डू नदी के किनारे मृत पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कोन पुलिस दी । सूचना पाकर कोन पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!