ठंड के मौसम में भी परिषदीय विद्यालय के बच्चों का रखें विशेष ध्यान-अशोक कुमार सिंह

प्राथमिक विद्यालय सहुआर में किया गया गर्म कपड़ों का वितरण।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। शाहगंज घोरावल शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय सहुआर में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह एवं प्रधानाध्यापक रवि शंकर अस्थाना द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालय के बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें साथ ही साथ उनके सेहत का भी ध्यान अभिभावक समय-समय पर अवश्य देते रहें, जिससे कि बच्चों को मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में कोई भी व्यवधान न आने पाए, शासन की मंशा के अनुरूप बच्चों को नियमित स्कूल आना अनिवार्य है। इस अवसर पर ए आर पी धर्मराज सिंह, शिक्षक वीरेंद्र और शिक्षामित्र शिवलता उपस्थित रहे विद्यालय में कुल 52 बच्चों में गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!