
न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- विकास खण्ड चोपन अन्तर्गत गुरमुरा में तीन दिन से 11हजार केवीए बिजली का पोल ट्रक के धक्के से टूट कर गिर गया । जिससे सैकड़ों उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा पसरा हुआ हैं और वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी देख कर भी मूकदर्शक बने हुए हैं।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को देर शाम लगभग आठ बजे एक ट्रक गुरमुरा काली मंदिर के समीप खड़े 11हजार केवी के खंभे में धक्का मार कर फरार हो गया जिससे पूरा गुरमुरा व आस पास का क्षेत्र अंधेरे हो गया। इस घटना की सूचना बिजली विभाग के कर्मचारी को दी गई लेकिन आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी न बिजली का पोल खड़ा हो सका और ना ही बिजली बहाल हुई।इस संदर्भ में टी जी 2 अनील सिंह ने बताया कि सब स्टेशन में पोल नहीं है और इसकी सूचना अधिकारियों को दे दी गई है। जब तक पोल नहीं आएगा तब तक कर्मचारी कोई कार्य नहीं कर पाएंगे।जिसके क्रम में स्थानीय उपभोक्ताओं का कहना है कि तीन दिन से हमलोग अंधेरे में हैं और हमलोगों को पानी की दिक्कत एवं बच्चों की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है। आखिर बिजली विभाग इतनी बड़ी लापरवाही क्यों कर रहा है। कर्मचारीयों से कहने पर बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं से पोल मंगाने व खर्च करने की बात कर रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को व्याप्त रोष है।जिसके बावत् एक्सियन पिपरी एवं एसडीओ के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका।