ग्राम विकास मिशन के मुख्य सलाहकार बने – हरीनाथ खरवार

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिला सोनभद्र के म्योरपुर में ब्लॉक स्तर पर चल रहा ग्राम विकास मिशन संगठन के सचिव सत्यदेव यादव व अध्यक्ष देवकिशुन यादव की सहमति से हरीनाथ खरवार को संगठन के मुख्य सलाहकार के रूप नियुक्त किया है। अध्यक्ष देवकिशुन यादव ने बताया कि वहीं सदस्य पद पर मंदीप कुमार, छोटे लाल भास्कर, विधाता यादव एवं सुनीता देवी को नियुक्त किया गया।

यह नियुक्ति क्षेत्रीय स्तर पर संगठन की गतिविधियों एवं उद्देश्यों को मजबूत करने तथा मिशन के मूल सिद्धांतों को बढ़ावा देने के प्रयासों का हिस्सा है। ग्राम विकास मिशन में अपनी निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा के लिए पहचाने जाने वाले छोटे लाल भास्कर एवं मंदीप कुमार की नियुक्त के बाद संगठन की गतिविधियों में नई ऊर्जा लाने की क्षमता रखने वाले ग्राम विकास मिशन एवं ग्रामीणों के हितों की रक्षा की जा सके।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष राम अवध ने कहा कि छोटे लाल भास्कर के बाद हरीनाथ खरवार की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी अपने क्षेत्र में योगदान और ग्राम विकास मिशन के प्रति समर्पण उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है उन्होंने कहा कि ग्राम विकास मिशन मजबूत होगा इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ग्राम विकास मिशन गीतापति ने बतायी कि समाजसेवी संगठन होना बहुत जरूरी है। तत्पश्चात मुख्य सलाहकार के रूप में हरीनाथ खरवार नियुक्त किया गया है इस मौके पर संगठन के पदाधिकारिउपाध्यक्ष राकेश यादव, शम्भू नाथ, फुलगेन्द्र साहनी, भैया लाल, अंकित कुमार एवं संगठन मंत्री कमता प्रसाद ने बधाई देते हुए जोरदार स्वागत किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!