थाना अनपरा क्षेत्रान्तर्गत ममुआर में मादक पदार्थ की बिक्री की बीट सूचना पर पूछताछ कर रही अनपरा पुलिस पर तस्करों के द्वारा किया गया हमला।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अशोक कुमार मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पिपरी के पर्यवेक्षण में दिनांक- 30 दिसंबर 2024 को करीब 20:30 बजे फैन्टम मोबाइल वाहन सं0 UP64 G 0350 की बीट सूचना पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर मादक पदार्थ की बिक्री जोर शोर से होने पर उ0नि0 सच्चिदानन्द दास व हे0 का0 अनिल कुमार के साथ वार्ड नम्बर 08 वल्लभ भाई नगर ममुआर थाना अनपरा क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री के सम्बन्ध में पूछताछ करते समय अचानक सुरेन्द्र भारती, सूरज उर्फ गोगा, राजन उर्फ गोटा, रोहित कुमार भारती, आदित्य भारती, रीना, बन्दना समस्त निवासीगण ग्राम कुलडोमरी टोला ममुआर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र व अन्य अज्ञात लोगों के द्वारा पुलिस को गाली गुप्ता देते हुए लाठी दण्डों से मारने पीटने लगे एक पुलिसकर्मी हे0 का0 अनिल कुमार को गम्भीर चोटें आयी हैं। उनका इलाज करवाया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर 02 लोगों को गिरफ्तार कर व अन्य अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 211/2024 धारा 191(2), 191(3), 190, 132, 121(2), 352, 351(2), 109 बीएनएस व आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम धारा (7) के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के समय भी कुछ लोगों के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था जिसमें 05 लोगों को शांति भंग करने के सम्बन्ध में चालान किया गया है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!