न्यूजलाईन नेटवर्क- डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश- राज्य परियोजना निदेशक उ० प्र० माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के तत्वाधान में सोनभद्र में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय बालिका इण्टर कालेज दुद्धी में तीन माह के आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरूआत हुई। जी०जी०आई०सी० दुद्धी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्या डॉ रीतिका श्रीवास्तव और डॉ प्रीति शर्मा ने किया एन आई एस कोच रवि सिंह हैं जो ताईक्वांडो दक्षिण कोरिया से ब्लॉक बेल्ट-4 डॉन, अन्तराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी हैं एवं उत्तर प्रदेश राज्य पुरस्कार से सम्मानित हैं ।
कोच रवि सिंह द्वारा रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं से संवाद किया गया तथा उन्हें विभिन्न सरकारी एवं टोल-फ्री नम्बरों जैसे 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के सम्बंध में जानकारी देते हुए जागरुक किया गया । आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने हेतु मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हुए प्रशिक्षण के माध्यम से बालिकाओं को ताईक्वांडो आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमे पंच ,किक, ब्लॉकिंग, और गले का छुड़ाना,हाथ का छुड़ाना,बाल का छुड़ाना, कन्धे का छुड़ाना आदि सुरक्षा के दाॅंव-पेंच बताये गये और कोई हमे सड़क पर अगर कोई छेड़ता है तो उनको कैसे जवाब देना है। अपनी सुरक्षा कैसे करनी है- के बारे में बताया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्या डाॅ0 रीतिका श्रीवास्तव ने बताया कि मार्शल आर्ट हमारे लिए बहुत जरूरी है। इससे हम मुसीबत में अपनी सुरक्षा कर सकते हैं। हम सब को आत्मरक्षा/सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेनी चाहिये। आप सब भी ध्यान से सीखें और दूसरों को भी इसकी जानकारी दें। विद्यालय के बालिकाओं की नोडल अधिकारी वर्षा के साथ-साथ शोभा कुमारी यादव और कुसुम सिंह संचिता श्रीवास्तवमनीष कुमार आदि लोग समारोह में उपस्थित रहे ।