आज मुजफ्फरपुर के गायघाट में सावित्रीबाई फुले जयंती के मुख्य अतिथि मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद।




बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट अंतर्गत बलहा में पिंटू साहनी सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में आज सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरपुर सांसद का केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद तथा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति से सम्मानित बीना देवी के साथ कई गणमान्य नेता और सामाजिक कार्यकर्ता की मौजूदगी होने जा रही है।
इस कार्यक्रम के आयोजन करता दिनेश साहनी आजाद ने बताया कि मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद सांसद (मंत्री )बनने से पहले हमारे गायघाट क्षेत्र में पहले भी बच्चों के भी शिक्षा से जुड़ी कार्यक्रम कर शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने जैसे कार्यक्रम करते आ रहे हैं ।
मंत्री श्री निषाद की एक और खासियत यह है कि 22 जनवरी 2023 को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी भाजपा के सभी प्रदेश के नेता उस वक्त वहां मौजूद थे लेकिन डॉक्टर श्री राजभूषण चौधरी निषाद गायघाट क्षेत्र में गरीब छात्रों के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से कॉपी ,कलम, किताब का वितरण कर सहयोग करने तथा बच्चों को प्रेरणा देने में लगे हुए थे।


इसके साथ ही कार्यक्रम में विश्व विख्यात कवि तथा कई वरिष्ठ पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है जिनकी उपस्थिति सुनिश्चित है ।
आइए सावित्रीबाई फुले की जीवनी पर एक संक्षिप्त प्रकाश डालते हैं सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को हुआ था उनके पिता का नाम खनदोजी नए नैवेज और माता का नाम लक्ष्मीबाई थी ।
सावित्रीबाई फुले का विवाह ज्योति राव फुले से हुआ था सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और किसान स्कूल की संस्थापक थी वह अपने पति के साथ मिलकर विभिन्न जातियों के नौ छात्रों के साथ मिलकर उन्होंने महिलाओं के लिए विद्यालय की स्थापना की थी ।
भारत के प्रथम महिला शिक्षक सावित्रीबाई फुले का निधन 10 मार्च 1897 को हो गई थी।


रिपोर्ट -जी के पी राजू (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!