सोनभद्र: दृष्टिबाधित लुई ब्रेल जयंती पर महाकुम्भ खेल का आयोजन।

न्यूजलाईन नेटवर्क – ब्लॉक संवाददाता – सतीश तिवारी

कोन/सोनभद्र। सदर तहसील के अन्तर्गत शनिवार को हाइडिल मैदान रॉबर्ट्सगंज में लुई ब्रेल के जयंती के अवसर पर दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता लुई ब्रेल कप आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है। इसमें दो टीम प्रतिभाग़ कर रही हैं जिसमें पहले टीम कोन ब्लॉक रॉयल्स एवं दूसरी टीम म्योरपुर वॉरियर्स की जिसमें कि जिले से दो प्लेयर राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर जिले का मान सम्मान बढ़ा चुके है।

पहले चंदन कुमार अंतरराष्ट्रीय प्लेयर इंडिया के लिए दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ कर चुके हैं जो चिल्काटांड़ शक्तिनगर से हैं और वहीं दूसरे प्लेयर कमलेश कुमार कोन ब्लॉक के गिधिया ग्राम सभा के अजनिया टोला से है। इन्होंने एक बार राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है यह प्रतियोगिता सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में और संबंधित मंत्रि व जिला के समस्त बड़े अधिकारियों के सहयोग और उनके उपस्थिति में संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!