सिंगरौली: तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, 02 गंभीर, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से फसे लोगों को निकालकर इलाज हेतु भिजवाया।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। शुक्रवार की दोपहर मोरवा क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां कांटा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार टेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण इसमें ट्रेलर चालक समेत खलासी फस गए। सूचना मिलते ही मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंची मोरवा पुलिस ने दोनों फंसे घायलों को किसी तरह ट्रेलर से निकेलकर इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर भिजवाया है।

बताया जाता है कि ट्रेलर काफी तेज गति में था और आगे चल रहे वाहन से बचने के लिए चालक ने ब्रेक लगाई। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक एवं खलासी दोनों के पैरों में काफी चोटें आई हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!