
न्यूजलाईन नेटवर्क – तहसील संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र। डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर बी चौराहे के डाला-लिंगा मार्ग पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर से शिव लिंग के गायब होने की सूचना से क्षेत्र में मचा हड़कंप। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह दैनिक दिनचर्या के अनुरूप स्थानीय निवासी बचउ शर्मा जब मंदिर की साफ सफाई करने पहुंचे तो मंदिर से शिव लिंग गायब देखकर हैरान हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी प्रभारी शिव कुमार सिंह घटना की जांच पड़ताल में जुट गए।
वहीं घटना की जानकारी पर एक स्थानीय किरायेदार ने बताया कि रात को नाला में तेजी से किसी वस्तु के गिरने की आवाज सुनाई दी थी जिसके फौरन बाद जब प्रशासन ने नाले के नीचे जाकर देखा तो वहां शिव लिंग प्राप्त हो गया। जिसे नाले से बाहर सकुशल बरामद कर लिया गया है।वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने कहां कि आज तक ऐसा गलत काम किसी ने नहीं किया। जिसके क्रम में स्थानीय लोगों ने जांच कर कारवाई की मांग की है।