सोनभद्र: पैंट की जेब में रखे मोबाइल में विस्फोट, युवक का पैर बुरी तरह झुलसा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता – अहमद रजा

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुण्डाडीह मे एक युवक की पैंट की जेब में रखे मोबाइल में अचानक से विस्फोट होने से युवक का दाहिना पैर बुरी तरह झुलस गया। युवक को तत्काल म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उपस्थित चिकित्सक ने इलाज किया और खतरे से बाहर बताया उक्त गांव के निवासी बबलू उर्फ़ हैदर अब्बास नाम के युवक ने बताया की पैंट की जेब में रेडमी कंपनी का एक मोबाइल रखा था। अचानक मोबाइल में विस्फोट हो गया और युवक की पेंट में आग लग गई। अचानक विस्फोट और आग लगने से युवक घबरा गया।

सावधान :- कहीं आप भी इसके शिकार ना हो जाए पुराने मोबाइल को चलाने में सतर्कता बरतें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!