सोनभद्र: कड़ाके की ठंड से नगर पंचायत की टूटी कमर, जलवानी लकड़ी जलाने के लिए नगर पंचायत के पास धन नहीं।

न्यूजलाईन नेटवर्क- तहसील संवाददाता- वीरेंद्र कुमार

ओबरा/सोनभद्र। डाला नगर पंचायत के अन्तर्गत डाला बाजार पर्वतीय क्षेत्र में नगरवासियों की सुविधाओं से नगर के जिम्मेदार अधिकारी कोसों दूर हैं। बतातें चलें कि कड़ाके की ठंड में लकड़ी जलाने का इन्तजार कर रहे। राहगीर और नगरवासियों के लिए डाला शहीद स्थल से झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के साथ जनपद के कई स्थानों को जाने के लिए यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है। वही चर्चित स्थान के नाते सभी को उम्मीद रहती है कि नगर पंचायत जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखेगी, लेकिन सभी उम्मीद धरी की धरी रह गयी। कई दिनों से लकड़ी की राह देख रहे नगरवासियों के लिए तीन जगहों की जगह मात्र शाहिद स्थल पर गिरा कर खानापूर्ति की गई।

मंगलवार को सुबह कड़ाके की ठंड इतनी थी कि कोई शहीद स्थल पर नजर नहीं आया। अलाव जलने से लोग घरों से निकल कर चाय चुक्कड़ हेतु बाजार में आ जाते थे। वह भी नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पूरा नहीं गया।जिससे स्थानीय लोगों में नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति आक्रोश ब्याप्त है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!