ग्राम कोना, हरदीबांध, सरईपतेरा और झझपुरीखुर्द में संकल्प यात्रा शिविर आयोजित

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिले के मुंगेली विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोना व हरदीबांध और लोरमी विकासखंड के ग्राम सरईपतेरा व झझपुरीखुर्द में संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद स्थापित करते हुए ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभ उठाने प्रेरित किया गया।संकल्प यात्रा के प्रचार-प्रसार वाहन का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों और स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शिविर में पीएम आवास, आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड, वन नेशन वन कार्ड, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, आधार अपडेशन, जेनेरिक दवाई आदि की जानकारी देने के साथ योजनाओं से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। शिविर स्थल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प में बीपी, शुगर की जाँच तथा दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं जीवन ज्योति बीमा आवेदन भराया गया। इस दौरान ग्राम हरदीबांध की श्रीमति विमला साहू ने शासन की योजनाओं से मिले लाभ और अपने जीवन में आए बदलाव को साझा किया। उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन मिलने से उन्हें चूल्हे के धुंए से राहत मिली है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत शौचालय बना है। जिससे खुले में शौच से मुक्ति मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को खुले मन से धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर स्थल पर सरपंच, स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षदगण तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!