
न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : जिला मुंगेली सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम प्लांट दुर्घटना में 1 मजदूर मनोज कुमार धृतलहरे पिता चिनाराम निवासी दगोरी बिलासपुर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है।
जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर उपस्थित होकर घटना पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।