एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
जनपद भदोही भारत देश का कालीन नगरी है और इस भदोही जिले को पूरा विश्व कालीन नगरी तथा डालर नगरी के नाम से बखूबी जानता पहचानता है किसी भी जिले में अपराध पर लगाम लगाने तथा जिले की जनता को अपराधियों से भय मुक्त बनाए रखने का जिले के एस .पी साहब का बहुत बड़ा महत्व पूर्ण योगदान माना जाता है और जिले के एस पी साहब को ये रुतबा और उस पद का महत्व पूर्ण कार्य संवैधानिक रूप से कानूनन उन्हें प्राप्त है। जिले में शांति व्यवस्था को सम्पूर्ण रूप से कायम रखना बेकाबू हुए अपराध की दुनिया को काबू में लाना जिले के सभी अपराधी पूरी तरह से कानून के पकड़ में आ जाएं हर एस पी साहब का प्रदेश की सरकार और जनता के सम्मुख एक बड़ा और साहसिक कार्य माना जाता रहा है ।
अपनी प्राप्त शिक्षा के दम पर देश के हर एस.पी साहब अपने मेहनत से मिले इस महत्व पूर्ण पद की गरिमा में चार चांद लगाने के लिए अपनी सहनशीलता, का परिचय देते हुए पूरी रणनीति के साथ राजनीतिक प्रभाव से बचते बचाते पूरी लगन और मेहनत तथा धैर्य के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते है। हर मौजूदा मुश्किल से और हर आने वाले मुश्किल हालातों से निपटने के लिए तैयार एस पी साहब अपने जिले को सुरक्षित रख अपने को गौरवशाली महसूस कर गौरवान्वित होते है।
जिले के नवागत एस पी साहब के आने से अब भदोही जिले के अपराधियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ये तो वक्त की बात है प्रथमदृश्यय जुर्म की दुनिया में सम्मिलित प्रशासन को गुमराह करने वाले थाने के दलालों से दिन और रात के कुछ हिस्सों में थाने पर मौजूद कुछ मीडिया कर्मी बिना रोक टोक थानों पर आना जाना बनाए रखते है , जब कि उनको प्रशासन के तरफ से ऐसा कोई गाइडेंस नहीं प्राप्त है जो उन्हें हर समय बिना रोक टोक बिना किसी कार्य के थाने परिसर में बैठने के आदेश प्राप्त हो ऐसे में शिकायत करता को थाने पर आने से प्रभाव पड़ता है इस पर साहब का क्या आदेश होगा ये तो साहब ही जाने ।
ज़रा सोचें प्रशासन के बड़े अधिकारी के आगमन पर पुष्प भेंट करने और उनके प्रस्थान मालार्पण का चलन बड़े जोरों शोरों पर चल निकला है।
क्या कभी ये देखा जाता है कि पुष्प भेंट देने वाला और मालार्पण कर विदाई समारोह में शामिल व्यक्ति के और कोई अपराधिक मामला तो नहीं ?
जिस व्यक्ति पर माननीय न्यायालय में प्रशासन द्वारा लगाई गई हैं कई बड़ी अपराधिक धाराएं जो साबित है और कई बड़ी धाराओं में विवेचना प्रचलित भी है तथा कई अपराधिक आरोप तहसील भदोही साबित हो चुके है, अब ऐसे लोग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ रहने के लिए जगह ढूंढ रहे है भाजपा पार्टी की छवि खराब करने में लगे है ऐसे लोग प्रशासन के बड़े अधिकारियों को पुष्प देने और माला पहनाने का महत्व पूर्ण कार्य करते है जिससे उनके खींचे गए फोटो से लोग उन पर पूर्ण विश्वास कर उनके जाल में फंस जाएं और प्रशासन भी उन को अपने बड़े अधिकारियों के साथ बैठा देख उनसे डरती है और उनके खिलाफ जल्दी कोई कड़े कदम नहीं उठाती तथा उल्टा उनको इज्जत देती है।
ऐसे हालात में जनता के दिलों में जनता के दिमाग में कैसे विचार आने चाहिए ये ईश्वर जाने या जनता