फार्मर रजिस्ट्री न होने से किसान सम्मान निधि की 19 वीं किस्त पाने वालों किसानों के ऊपर लटकी तलवार।

न्यूजलाईन नेटवर्क – डिप्टी ब्यूरो – राजेश तिवारी

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -विकासखंड करमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में बहुत से किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि से 19वीं किस्त से वंचित होना पड़ सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड करमा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले न्याय पंचायत पापी के ग्राम पंचायत ऐलाही,भरूहा, खैराही,पटेला,बहेरा, डिलाही,पाँपी,बारी महेवा सहित अन्य कई ग्राम पंचायत के किसानों का पूरी तरह से अभी तक फार्मर रजिस्ट्री आगामी मिलने वाली 19वीं किस्त के लिए नहीं हो पाई है । जिसे लेकर किसानों में चिंता बढ़ने लगी है ।

न्याय पंचायत पापी के अंतर्गत पिछली किस्त के रूप में 1851 किसानों को सम्मान निधि दिया जा रहा था । जिसमें कसया खुर्द में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। वहां के 24 किसान तुलसीपुर के 8 किसान कार्की के 19 किसान को सम्मान निधि से वंचित होना पड़ेगा ।बाकी अभी केवल 661 किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा हो चुका है जिनको आगामी 18 जनवरी को 19वीं किस्त सरकार द्वारा दी जानी है । विकासखंड करमा के न्याय पंचायत पापी के किसान सहायक महेंद्र प्रसाद शुक्ल ने बताया कि न्याय पंचायत में कुल 9 सीएससी केंद्र खोले गये है। इसके बावजूद भी मात्र 661 किसानों का फार्मर रजिस्ट्री का काम हो सका है। किसानों की मानें तो दिन में इसका वेबसाइट ही भी नहीं चलता है ।देर रात में बहुत स्लो चलता है जिससे इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है ।

किसान सहायक महेंद्र प्रसाद शुक्ल ने बताया कि कॉमन सेंटर पर किसी भी प्रकार से पहुंचकर अपना फार्मर रजिस्ट्री करा लें अथवा आगामी 19 वी किस्त से वंचित होना पड़ सकता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!