सिंगरौली: महान नदी मजौना से अवैध रेत कारोबारी का ट्रैक्टर पुलिस ने किया सीज।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। जियावन थाना क्षेत्र के महान नदी मजौना को एक रेत कारोबारी ने छलनी करने में कोई कोर कसर नही छोड़ा है। अंतत: बड़े एवं चर्चित रेत कारोबारी का एक ट्रैक्टर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अधिकांश रेत का अवैध परिवहन हाईवा वाहनों से कराता है।जानकारी के अनुसार मजौना के महान नदी को रेत कारोबारी ने छलनी कर दिया है। कारोबारी का पुलिस का डर नही रह गया है। अपने परिजनों के पद का धौस दिखाकर पुलिस पर भी दबाव बना ले रहा था।

आरोप है कि रेत कारोबारी ट्रैक्टरों के अलावा रोजाना हाईवा वाहन से रेत की चोरी करा रहा था कि आज दिन शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे शिव मंदिर मजौना के पास बिना नम्बर का सोनालिका ट्रैक्टर रेत का अवैध परिवहन कर रहा था कि सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देते हुये ट्रैक्टर को घेराबन्दी कर दबोचने में सफल रही। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक से रेत संबंधित दस्तावेज मांगा। किन्तु उसने कोई दस्तावेज नही दिया। लिहाजा पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुये थाने में ले आई। चर्चा है कि चर्चित रेत कारोबारी पुलिस पर ट्रैक्टर को छोड़ने के लिए दबाव बना रहा था। इधर उक्त कार्रवाई से अंचल के लोगों ने भी कहा है कि महान नदी को छलनी करने में उक्त रेत कारोबारी की भूमिका सबसे बड़ी रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!