सिंगरौली: बरगवां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ व्यवसाई को पकड़ा, 7 हज़ार का अवैध गांजा जप्त।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं विशेष अभियान के तहत बरगवां पुलिस ने बीते दिन थाना क्षेत्र के ग्राम धरसडा में कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार बरगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम धरसडा का रमाकान्त बैस पिता लालजी बैस अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिकी करने हेतु अपने पाही वाले मकान पहाडी तरफ जा रहा है।

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन प्राप्त कर एक पुलिस टीम उपनिरी. इन्द्रलाल माझी के नेतृत्व मे ग्राम धरसडा रवाना में घेराबन्दी कर आरोपी रमाकान्त बैस पिता लालजी बैस उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम धरसडा को पकड़ा। उसके पास से अवैध गांजा 500 ग्राम कीमती 7000 रूपये मिला। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि लगभग 01 वर्ष से उत्तर प्रदेश से किसी अपरिचित व्यक्ति से खरीदकर लाना तथा 100-50 ग्राम निवासी बाधाडीह के भैयालाल प्रजापति को बिक्री करता था।रेड कार्यवाही के दौरान भैयालाल प्रजापति के द्वारा गांजा क्रय करना पाया गया जो मामले मे आरोपी भैयालाल प्रजापति पिता स्व. छोटेलाल प्रजापति उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम बाघाडीह के विरूद्ध जुर्म प्रमाणित पाया गया है।

उक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने से धारा 8/20 (ख), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी के.के. पाण्डेय के कुशल निर्देशन व निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में उप निरी. इन्द्रलाल माझी, स.उ.नि. विशेषर साकेत, प्र. आर. मनोज गौतम, विक्रम सिंह, उमेश विश्वकर्मा, आरक्षक प्रतीक कुमार, गणेश, अरविन्द यादव, प्रशान्त सिंह, अरूणेन्द्र मिश्रा द्वारा की गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!