सिंगरौली: मौसम ने बदला अचानक करवट, हुई जोरदार बारिश पारा लुढ़का, ठण्ड बढ़ी, अन्नदाता खुश।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। रविवार की सुबह से ही आसमान में धीरे-धीरे बादल मड़रा रहे थे कि देर शाम रूक-रूककर हुई बारिश ने एक बार फिर से पारा लुढ़का दिया है। वही अचानक मौसम के करवट बदलने से किसानों में खुशी है। जबकि केन्द्रों में उपार्जित धानों के गिला होने की डर सता रहा है। दरअसल ग्रामीण अंचलों में सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि दोपहर तक में बूंदाबांदी होगी और अंचल में कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश हुई है। शाम के वक्त जिला मुख्यालय बैढ़न में कुछ मिनटो तक तेज बारिश हुई है। इस बारिश से ठण्ड फिर से बढ़ गई है और पारा लुढ़कर नियुन्तम 06 डिग्री तक पहुंच गया है। वही खरीदी केेन्द्रों में बारिश से धान अनाज को नुकसान होने का अनुमान है। उधर बारिश से अन्नदाता खुश हैं। इस समय रबी फसलों को पानी की आश्यकता भी महसूस की जा रही थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!