बरसाने की मशहूर लठ मार होली के साथ ही रासलीला का समापन।

न्यूजलाईन नेटवर्क- जिला संवाददाता- राजन जायसवाल

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश- चोपन बैरियर पर चल रहे रासलीला मंचन के आखिरी दिन रासलीला मंचन कर रहे कलाकारों द्वारा मोर नृत्य का अद्भूत नजारा पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उसके पश्चात भगवान् श्रीकृष्ण और राधा रानी के संग जमकर फूलों की होली खेली गई। आयोजन समिति के तरफ से तीन कुंतल फूलों की व्यवस्था की गई थी। जैसे ही भगवान् श्रीकृष्ण और राधा रानी के बीच नोकझोंक के साथ फाग शुरू हुआ पूरा पंडाल राधे राधे के जयकारे से गुंजायमान हो गया, वहीं बरसाने की मशहूर लठ मार होली का भी दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। लीला के दौरान नर सेवा नारायण सेवा टीम की तरफ से सभी कलाकारों को गरम कंबल भेंट किया गया| कार्यक्रम के अंत में आयोजक राजेश साहनी ने सफल आयोजन के लिए सभी पदाधिकारियों के साथ ही नगरवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा, विहिप जिला अध्यक्ष एवं समाजसेवी विद्या शंकर पांडे , प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, नवल किशोर चौबे, प्रदीप अग्रवाल, अधिवक्ता अमीत सिंह, ज्ञानेंद्र पाठक, मनोज चौबे, विमल शाहा, जनार्दन वैसवार, महेंद्र केशरी, अजय सिंह, संदीप जायसवाल, कैलाश नाथ, राकेश मोदनवाल, सचिन तिवारी, सोनु मोदनवाल, बृजेश मोदनवाल, श्याम सुंदर साहनी, विनोद साहनी, प्रमोद मोदनवाल, सहित पत्रकार गण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी दाऊ दयाल ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!