
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली बाजार के बिलौंजी के कोठी मोड़ पर अनियंत्रित वाहनों के खड़ा कर दिये जाने से आये दिन जाम लगता रहता है। एक ट्रैक्टर पिछले कई दिनों से अघोषित वाहन पार्किंग बनाकर खड़ा है। जहां यातायात अमले की नजर नही पड़ रही है। दरअसल शहर के अम्बेडकर चौक, तुलसी मार्ग, काली मंदिर मार्ग एवं ताली में अघोषित रूप से वाहन पार्किंग मान कर अनियंत्रित तरीके से वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है।
जिसके कारण आये दिन बीच-बीच में जाम की स्थिति निर्मित होती है और आवागमन भी प्रभावित होता है। शहर के यातायात व्यवस्था वाहन पार्किंग स्थान के अभाव में अस्त-व्यस्त हैं। इधर बिलौंजी कोठी मोड़ के एनसीएल ग्राउंड मार्ग में तिराहा पर अनियंत्रित रूप से चालक कार समेत अन्य बड़े वाहनों को खड़ा कर दे रहे हैं। जिसके चलते आवागमन प्रभावित होता है। तिराहा पर पिछले एक सप्ताह से एक ट्रैक्टर खड़ा कर रखा गया है। ताली से एनसीएल ग्राउंड तरफ आने-जाने वाले वाहनों चालको को दिक्कते भी हो रही हैं। यहां के कई दुकानदारों ने बताया कि ट्रैक्टर किसका है? और कौन खड़ा किया है? उक्त ट्रैक्टर के खड़ा होने से अक्सर आवागमन प्रभावित होता है। हालांकि ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ा है। इसके बावजूद यातायात पुलिस की नजरे उक्त ट्रैक्टर पर नही पड़ रही है। यहां के दुकानदारों ने इस ओर एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया है।