
म्योरपुर संवाददाता -अहमद राजा
सोनभद्र/ म्योरपुर, थाना क्षेत्र के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर सीएचसी के सामने गुरुवार की शाम करीब पांच बजे एक ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक सुनील कुमार ओयमा (28) पुत्र राजेंद्र ओयमा निवासी करहिया गंभीर रूप घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया लेकिन घायल युवक की अस्पताल परिसर में ही मौत हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक स्कूटी से म्योरपुर बाजार की ओर जा रहा था तभी बोलेरो वाहन से ओवरटेक लेने में सामने आ रही ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।उधर युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि युवक (मृतक) की पत्नी गुलाल झरिया के परिषदीय विद्यालय में शिक्षामित्र थी तथा दुद्धी थाना क्षेत्र के झारो गांव में रहती थी। मृतक भी वहीं रहता था तथा स्कूटी से झारो जा रहा था लेकिन रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया।