
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/उत्तर प्रदेश। म.प्र. अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने गुरूवार की शाम मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर माईकेल तिर्की को 51 सूत्रीय मांग पत्रों का ज्ञापन सौंप कर प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलन्द करने का संकेत दे दिया है। म.प्र अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष दलवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में विभिन्न 51 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अधिकारी एवं कर्मचारियों की वर्ष 2016 से बन्द पदोन्नति को प्रदान किये जाने, गृह, भाड़ा भत्ता, वाहन भत्ता एवं अन्य भत्तो का पुनरीक्षण सातवें वेतन मांग में किये जाने समेत 51 मांग शामिल हैं और ज्ञापन के माध्यम से यह भी अवगत कराया है कि यदि उक्त मांग पत्रों पर प्रदेश सरकार विचार नही करती है तो आंदोलन के प्रथम चरणबद्ध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देना था, 24 जनवरी को मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव के नाम, प्रभारी मंत्री, सांसद एवं विधायको के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा। 07 फरवरी को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जावेगा एवं 16 फरवरी से प्रदेश के सभी विकास खण्ड, तहसील, जिला के अधिकारी-कर्मचारी अपने लंबित मांगों को लेकर अम्बेकर पार्क भोपाल में व्यापक धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारियों में सहायक ग्रेड-2 अशुतोष द्विवेदी, अजय सिंह सहित भारी संख्या में शासकीय सेवक मौजूद रहे।