
न्यूज़लाईन नेटवर्क -ब्लॉक संवाददाता- राजनारायण सिंह
चोपन / सोनभद्र- ओबरा निर्माणधीन सी परियोजना में काम करने वाली अनेक फार्मो के द्वारा 3 महीने से मजदूरों का पेमेंट नहीं किया गया है। जिसके क्रम में मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस ,होली के त्योहारों को लेकर मजदूरों को में शंका बना हुआ है । इसी क्रम में शनिवार को मजदूरों ने ओबरा सी परीयोजना गेट पर मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मजदूरों ने ओबरा सी परीयोजना के काम को रोका है ।
आय दिन उक्त कंपनी पर इस तरह के आरोप लगते रहते हैं। मजदूरों ने संबंधित फर्म से तत्काल मजदूरी भुगतान की मांग की है।