एनएससी, जयंत ने सीएसआर के तहत थैलेसीमिया पीड़ितों हेतु लगाया नि : शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट शिविर।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सोमवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) जयंत, एनसीएल ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों हेतु निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट शिविर का आयोजन किया। शिविर में एचएलए मिलान हेतु थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं उनके परिवारजनों के सैंपल एकत्रित किए गए। इस दौरान 7 रोगियों हेतु कुल 30 सैंपल लिए गए। उक्त सैंपल के मिलान होने पर इन रोगियों को आगे इलाज के लिए कोल इंडिया की “थैलेसीमिया बाल सेवा” योजना के तहत सीआईएल सूचीबद्ध अस्पतालों में भेजा जाएगा।गौरतलब है कि थैलेसीमिया एक आनुवंशिक रक्त विकार है। यह एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी हो जाती है। कोल इंडिया लिमिटेड की थैलेसीमिया बाल सेवा योजना के तहत थैलेसीमिया और अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित बच्चों का नि: शुल्क इलाज कराया जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!