
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की खड़िया परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स छात्रावास को टीवी प्रदान किया। वितरण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक (खड़िया) मनोज अग्रवाल उपस्थित रहे। उन्होनें खड़िया परियोजना की इस सीएसआर पहल की सराहना करते हुए विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा के विकास हेतु भविष्य में ऐसे प्रयास निरंतर करते रहने का भरोसा दिया। एनसीएल खड़िया की इस पहल से चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड्स छात्रावास के 50 छात्रों को लाभ होगा। इस टीवी के माध्यम से सभी छात्रों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप शिक्षित करने में मदद मिलेगी।
इस टीवी के माध्यम से छात्रावास में रह रहे बच्चों को चित्रों के माध्यम, साइन लैंग्वेज के माध्यम से एवं देशभक्ति और कौशल विकास से जुड़ी फिल्में के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दृष्टिहीन बच्चों के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास हेतु ब्रेल लिपि आधारित शिक्षा सहित संगीत और गीतों की प्रस्तुति सुनाई जाएगी। इस अवसर पर परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, स्टाफ अधिकारी और नोडल अधिकारी (सीएसआर) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।