न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज जिले के विकासखंड मुंगेली के ग्राम कोसमा व लोहड़िया और विकासखंड लोरमी के ग्राम सारिसताल व धनियाडोली में संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए। विभागीय अधिकारियों द्वारा शिविर में स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधा आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही योजना के लाभ से वंचित हितग्राहियों से आवेदन लिए गए। शिविर में 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाई गई।
स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा शिविर में पहुंचे लोगो का स्वास्थ्य, टीबी, सिकल सेल की जांच की गई और आवश्यक परामर्श एवं निःशुल्क दवाई उपलब्ध कराया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई और गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं को अपने खानपान में पोषण आहार लेने प्रेरित किया गया। शिविर में विभिन्न योजनाओं सेे लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद भी स्थापित किया गया। हितग्राहियों ने मेरी कहानी, मेरी जुबानी के जरिए अपने अनुभव साझा किए। संकल्प यात्रा के प्रचार-प्रसार वाहन का ग्राम में पहुंचने पर ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शिविर में क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बता दे कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में शासन की प्रमुख योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है,ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके।