न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : मुख्यमंत्री साय 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस पर प्रदेश के किसानों के साथ-साथ जिले के 87 हजार से अधिक किसानों को धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बोनस का वितरण करेंगे।मुख्यमंत्री द्वारा किसान के हित में लिए गए निर्णय के पश्चात् वर्ष 2014-15 में मुंगेली जिले के 42 हजार 254 एवं 2015-16 के 44 हजार 782 सहित कुल 87 हजार 36 किसानों को बोनस का लाभ मिलेगा। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान पर 300 रूपए प्रति क्विंटल धान उत्पादन राशि दी जाएगी।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी ने बताया कि जिले में खरीफ वर्ष 2014-15 में धान बेचने वाले कुल 42 हजार 254 किसानों से लगभग 23 लाख 56 हजार 681 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी। इसी प्रकार खरीफ वर्ष 2015-16 में धान बेचने वाले कुल 44 हजार 782 किसानों से 25 लाख 34 हजार 619 क्विंटल धान की खरीदी की गई थी।जिसके बोनस राशि का अंतरण किसानों के खाते में किया जाएगा।बता दें कि प्रदेश में धान की नई व उन्नत किस्म के उपयोग से उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि एवं कृषको को इस हेतु प्रोत्साहित करने के लिए वर्ष 2014-15 से धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत निर्धारित समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान पर 300 रुपए प्रति क्विंटल धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि दी जाने की शुरुवात की गई थी। किंतु इन किसानों को धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जा सका था। मुख्यमंत्री साय 25 दिसंबर को धान उत्पादन प्रोत्साहन योजना अंतर्गत किसानों को लंबित धान उत्पादन प्रोत्साहन राशि का वितरण करेंगे।