पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान”: गुमशुदा महिला को सकुशल परिजनों के हवाले किया।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत चौकी नौडिहवा थाना गढ़वा पुलिस टीम ने एक गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद किया। महिला को सही सलामत परिजनों के हवाले कर दिया गया, जिससे परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। पुलिस द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की स्थानीय समुदाय ने प्रशंसा की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!