मानवता – दुर्घटना में मृत आँशु जायसवाल का ड्राइवरों ने कराया दाह संस्कार।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी विकासखंड अंतर्गत घिवही रेलवे क्रॉसिंग के पास गत दिनों डिवाइडर से टकराकर वाहन चालक आशु जायसवाल उम्र 30 वर्ष पुत्र गोपाल जायसवाल निवासी वाराणसी की मृत्यु उपरान्त सभी ड्राइवरों के समूह ने कनहर ठेमा नदी के संगम तट पर अंतिम संस्कार शनिवार को कराया। 06 वर्षीय पुत्र ने मुखाग्नि दी जिससे मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। ज्ञात करना है कि मृतक के पिता पूर्व में हीं गुजर गए थे। मृतक आँशु जायसवाल ग्राम मल्लदेवा ईसाई परिवार में लगभग 10-12 वर्षों से दांपत्य जीवन अपने परिवार बच्चों के साथ वाहन चलाकर गुजर बसर कर रहा था। की गत दिनों एक्सीडेंट में मृत्यु हों गई थी। परिजनों का काफी देर तक इंतजार किया गया काफी देर तक नहीं पहुंचने पर एंबुलेंस चालक उमाशंकर कुशवाहा के नेतृत्व में चालक सनी कुमार, विजय प्रसाद, राजेश, अमरेश कुमार, श्रवण कुमार, संतु कुमार, सुनील कुमार आदि लगभग दर्जनों लोगों ने हिंदू रीति से अंतिम संस्कार कराया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!