कोरगी बालू साईड पर जांच करने पहुंची अधिकारियों की टीम हड़कंप।

न्यूजलाइन नेटवर्क – विंढमगंज संवाददाता-उदय शर्मा

विंढमगंज/ सोनभद्र। जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने शुक्रवार को कोरगी बालू साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान साइट पर कई प्रकार की खनन अनियमितताएं मिलने की बात बताई जा रही है, जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही गई। अधिकारियों के धमकने से खनन साइट पर हड़कंप की स्थिति देखी गई। नदी में कोई भी वाहन बालू लोडिंग करता नही मिला और ना ही पोकलेन मशीन खनन कार्य करते नदी तल में मिले।

डीएम के निर्देश पर शुक्रवार की दोपहर कोरगी बालू साइट पर खनन विभाग की टीम आ धमकी जहां टीम ने नदी में हुए खनन का मुआयना किया। जांच अधिकारी ने बताया कि कोरगी बालू साइट को पर्यावरण विभाग से 8 जनवरी से एनओसी जारी हो गई है, लेकिन नदी में पत्थलगढ़ी व सीमांकन कही नही मिला, नदी में खनन से जगह जगह मानक से अधिक गढ्‌ढे जगह जगह मिले है इसके अलावा पिपरडीह साइट का भी बालू कोरगी के रास्ते निकाला जा रहा है। सभी बिंदुओं की जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही है।

जांच टीम में उपजिलाधिकारी निखिल यादव के साथ खनन निरीक्षक मनोज कुमार यादव शामिल रहे। जांच रिपोर्ट व कार्रवाई के बावत विस्तृत जानकारी के लिए ज्येष्ठ खान अधिकारी के सीयूजी पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन उन्होंने रिंग जाने के बाद भी फोन नहीं उठाया। उधर ग्रामीणों ने बताया कि साइट पर अधिकारियों के पहुँचने से पहले ही इसकी जानकारी ठीकेदारों को हो गई थी। इस कारण नदी में आधे दर्जन मशीनों को नदी से पहले ही हटा लिए गए। जैसे ही जांच टीम वापस गई सब कुछ पूर्व के भांति ही सामान्य हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!